उत्‍तराखंड

देहरादून: प्रेमनगर की रमनदीप कौर ने दिलेरी से सबको चौंकाया,जानिये ऐसा क्या किया रमनदीप कौर ने

देहरादून स्थित प्रेमनगर की रहने वाली रमनदीप कौर ने ऐसा काम कर दिखाया है जिससे देख कर सब हैरान है। गुलदार को देखकर आमतौर पर लोग भयभीत हो जाते हैं और दूर दौड़ते हैं। लेकिन, प्रेमनगर की रमनदीप कौर ने अपनी दिलेरी से सबको चौंका दिया।

बता दे कि रमनदीप सड़क किनारे घायल पड़े गुलदार के शावक को कार में रखकर उपचार के लिए अस्पताल ले गईं। हालांकि, सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शावक को अपने कब्जे में लिया और उपचार के लिए देहरादून चिड़ियाघर ले गई।
दरअसल, रविवार शाम को पौंधा मार्ग पर नंदा की चौकी के पास किसी अज्ञात वाहन ने गुलदार के शावक को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर घायल होकर अचेत हो गया। इस दौरान वहां से कई वाहन गुजरे, लेकिन किसी ने भी न तो वन विभाग को सूचना दी और न ही उसे अस्पताल पहुंचाने की जहमत जुटाई।

बता दे कि पौंधा स्थित गुरुद्वारा से अपनी बुआ के साथ मत्था टेककर लौट रहीं रमनदीप कौर ने सड़क किनारे घायल शावक को पड़ा देखा तो वे रुक गईं। उन्होंने देखा कि गुलदार का शावक सड़क किनारे अचेत पड़ा है और उसके मुंह से खून निकल रहा है।

हालांकि शावक की सांसें चलते देख महिला ने उसे कार की पिछली सीट में लिटा दिया और प्रेमनगर ले गईं। उन्होंने शावक के उपचार के लिए जिला पशु क्रूरता निवारण समिति के सदस्य अधिवक्ता कुनाल ग्रोवर से संपर्क किया। साथ ही वन विभाग की टीम को भी इसकी सूचना दी गई।

इसी के साथ कुनाल ग्रोवर ने बताया कि शावक के सिर पर चोट लगी थी, जिसके चलते वह मूर्छित था। वन विभाग की ओर से झाझरा रेंज के रेंजर जितेंद्र गुसाईं व रेस्क्यू टीम से अरशद खान व जितेंद्र बिष्ट मौके पर पहुंचे। जहां से शावक को वन विभाग के वाहन में रखकर मालसी स्थित देहरादून चिड़ियाघर ले जाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है।

Exit mobile version