उत्‍तराखंड

देहरादून: स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग बढ़ाने पर जोर, सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण के लिए योजना की तैयारियां शुरू

0

स्वच्छता सर्वेक्षण में रैंकिंग सुधारने के लिए देहरादून नगर निगम को सबसे पहले सार्वजनिक शौचालयों पर ध्यान देने की आवश्यकता है. इसके लिए नगर निगम तैयारियां कर रही है. लेकिन पैसा और प्लान सब तैयार हैं, अब शहर में निगम को जगह ढूंढे नहीं मिल रही है. ऐसे में निगम के लिए चुनौती भरा काम बन गया है.

वर्तमान में नगर निगम के बनाए शहर में कुल 46 सार्वजनिक शौचालय मौजूद हैं. इनमें से कुछ तो जीर्ण-शीर्ण हालत में पहुंच गए हैं और कुछ पर कब्जा हो चुका है.

मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कैलाश जोशी ने बताया कि “शहर में सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण के लिए योजना तैयार की जा रही है. लेकिन, शहर में कहीं भी इनके निर्माण के लिए नगर निगम की भूमि उपलब्ध नहीं है. इस काम के लिए निगम के हर जिम्मेदार विभाग को भूमि तलाश में लगाया गया है. इसके लिए शहरी विकास निदेशालय में पांच करोड़ रुपये का बजट भी मौजूद है और डिटेल्ड प्राजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाकर भेजनी है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version