ताजा हलचल

देहरादून: ओमिक्रॉन के खतरे को लेकर डीएम का आदेश, अब राज्य में एंट्री के लिए आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य

0

कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट का खतरा देशभर में तेजी से फैल रहा है. इसी की सावधानी बरतने के लिए अब उत्तराखंड सरकार ने कसरत तेज कर दी है. राजधानी दून के जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने दूसरे राज्यों से प्रवेश करने वाले लोगों के लिए 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य करने का आदेश जारी कर दिया है. जिलाधिकारी ने बताया है कि कोरोना टीके की दोनों डोज लगा चुके लोगों को इससे राहत रहेगी. लेकिन जिन्होंने अब तक दोनों डोज नहीं लगाई है, उन्हें हर हाल में 72 घंटे की निगेटिव रिपोर्ट लानी ही होगी.

जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने ओमिक्रॉन को वैरिएंट ऑफ कंसर्न (वीओसी) घोषित किया है. जिले में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए आरटीपीसीआर टेस्टिंग को बढ़ाया जाना अतिआवश्यक है.

बता दें कि देहरादून जिले में कोविड संक्रमितों के मिलने के बाद कई माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने बताया कि जोन से बाहर जाने या जोन में प्रवेश करने पर पूरी तरह रोक रहेगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version