उत्‍तराखंड

देहरादून: औचक निरीक्षण करने आईएसबीटी पहुंचे सीएम धामी

फोटो साभार : अमर उजाला

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को आईएसबीटी देहरादून का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बस अड्डे पर मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया और खुद बसों पर चढ़कर वंहा पर मौजूद यात्रियों से बात की.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईएसबीटी में यात्रियों के बैठने, पेयजल, स्वच्छता और शौचालय की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. इसके अलावा उन्होंने उत्तराखंड परिवहन निगम के काउंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक सप्ताह के अंदर यात्रियों के बैठने के लिए बैंच की व्यवस्था की जाए और शौचालय में स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाए.

इसके अलावा उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि बुजुर्ग लोगों को आवागमन के लिए कोई दिक्कत न हो. काउंटर पर उनकी सहायता के लिए व्यवस्था की जाए.

Exit mobile version