उत्‍तराखंड

देहरादून-(बड़ी खबर) इन इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का असर, यहां होगी झमाझम बारिश

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में इस महीने के आखिर 30 अप्रैल तक हल्का पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव रहने की संभावना है। जिसके चलते पर्वतीय जनपदों में 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक हल्की बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है वही 29 अप्रैल को मैदानी इलाकों में भी गरज चमक के साथ हल्की बारिश व ओलावृष्टि की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने 27 और 28 अप्रैल को पर्वतीय जनपदों के लिए गरज चमक के साथ हल्की बारिश बर्फबारी और बिजली चमकने का यलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही 27 और 28 अप्रैल को पर्वतीय क्षेत्र उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है वहीं मैदानी इलाकों में आंशिक बादल छाए रहेगेें।

मौसम विभाग ने सलाह दी है कि, कच्चे असुरक्षित मकानों में नुकसान हो सकता है तथा खुले में वाहन आदि ना खड़ा करें और आकाशीय बिजली चमकने एवं गर्जन के दौरान बिजली का संचालन करने वाली सभी वस्तुओं से दूर रहने साथ ही आकाशीय बिजली के दौरान जानवरों को बाहर ना बाधने की सलाह दी है।

Exit mobile version