बीते दिन रिस्पना पुल के निकट महावर हार्डवेयर के गोदाम में अचानक आग लग गई. इससे गोदाम में रखा लाखों रुपये का माल जल गया. आग इतनी भयंकर थी कि इसे बुझाने के लिए दमकल विभाग को दस गाड़ियां मौके पर भेजनी पड़ीं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोदाम के नीचे रह रहे परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला. करीब दो घंटे की भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने का कारण तेज हवा से सामने खड़े विद्युत खंभे से आई चिंगारी बताई जा रही है.
घटना बुधवार शाम करीब सवा सात बजे की है. इस वक्त तेज हवाएं चल रही थीं. प्रत्यक्षदर्शियों ने यहां हार्डवेयर दुकान के सामने खड़े खंभे में चिंगारी को देखा. उन्होंने शुरूआत में इसे हल्के में लिया लेकिन देखते ही देखते वह हार्डवेयर दुकान के ऊपर बने गोदाम के सामने लगे बोर्ड में जा गिरी. यहां पर पेंट और अन्य ज्वलनशील पदार्थ रखे हुए थे. इनके कारण आग तेजी से फैलने लगी. यही नहीं हवाओं ने इस आग को और बल देना शुरू कर दिया. शुरूआत में पहुंची दो गाड़ियों का पानी चंद मिनटों में ही खत्म हो गया. इसके बाद तीन और गाड़ियां मौके पर पहुंची. देखते ही देखते वहां पर 10 गाड़ियां आग बुझाने में लग गई.
मौके पर एसपी सिटी सरिता डोभाल व अन्य पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए. दमकल कर्मी आग बुझा रहे थे और पुलिसकर्मी मौके आसपास के लोगों को समझाने में लगे हुए थे. वहां पर स्थानीय नागरिकों की भीड़ जमा हो गई. लगभग सवा नौ बजे आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया.