उत्‍तराखंड

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का उत्तराखंड दौरा आज: पिथौरागढ़ में शहीदों के परिजनों को सम्मानित करेंगे रक्षा मंत्री

Advertisement

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पिथौरागढ़ के दौरे पर हैं. आज वे मूनाकोट विकासखंड के रियासी झौलखेत मैदान में प्रस्तावित कार्यक्रम में शहीद सम्मान समारोह में प्रतिभाग कर शहीदों के परिजनों को सम्मानित करेंगे.  

इस दौरान उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र वल्दिया ने बताया कि सम्मान समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, सांसद अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ अजय टम्टा, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल आदि मौजूद रहेंगे.

बता दें कि कुछ दिन पहले चमोली जिले के देवाल ब्लॉक के सवाड़ गांव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ किया था. इस दौरान प्रथम विश्व युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई थी.  

Exit mobile version