हमारी विरासत उत्‍तरकाशी

उत्तराखंड पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सीएम धामी ने किया स्वागत

विजय संकल्प यात्रा के समापन पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुँच गए हैं. एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित अन्य मंत्री व नेताओं ने उनका स्वागत किया. आज उत्तरकाशी में भाजपा की विजय संकल्प यात्रा का जोशियाड़ा में समापन होगा. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ, सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित कई अन्य दिग्गज इस कार्यक्रम में जुटेंगे.

जानकारी मुताबिक़ सीएम पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी जनपद की कई विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे. इसके अलावा संभावना जताई जा रही है कि कार्यक्रम के दौरान सीएम उत्तरकाशी के लिए कुछ विशेष घोषणा भी कर सकते हैं.

मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि सीएम करीब 75 योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे, जिनकी लागत करीब 110 करोड़ है.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अपने इस दौरे के दौरान प्राचीन काशी विश्वनाथ मंदिर में भी पूजा-अर्चना करेंगे.

Exit mobile version