कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम क्वारंटीन

देश में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. और कहा, ‘मैंने आज हल्के लक्षणों के साथ कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. फिलहाल मैं होम क्वारंटाइन में हूं. मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं. वे खुद को आइसोलेट करें और कोरोना टेस्ट करवाएं.’

भारत में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. रविवार को केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी, कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर भी कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए.

इसी बीच कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट का खतरा बना हुआ है. कहा जा रहा है कि भारत में फरवरी में कोरोना चरम पर पहुंच सकता है.

मुख्य समाचार

Topics

More

    30,000 से अधिक स्टार्टअप्स को मिला GeM से ₹38,500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार अवसर

    ​सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने 30,000 से अधिक स्टार्टअप्स के...

    Related Articles