प्रदेश में विधानसभा के चुनाव की तैयारियों के बीच पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि “बीजेपी में अस्थिरता की स्थिति है. जो लोग कांग्रेस छोड़ चुके थे वे वापस आना चाहते हैं और साथ ही बीजेपी के भी कई नेता कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं. हम कांग्रेस में इतने लोग नहीं ले सकते, लेकिन जो योग्य हैं, हम उन्हें ले लेंगे.
Those who had left the party want to come back, & many from BJP also want to join Congress. There is a situation of instability in BJP. Many people (want to join Congress)… can't take so many, but those who are worthy, we will take them: Congress leader Harish Rawat pic.twitter.com/IpgZI66Fss
— ANI (@ANI) October 26, 2021
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने 24 घंटे के भीतर दूसरी बार कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि इतने युवा चयनित होने के बाद भी नियुक्ति के लिए तरस रहे हैं. इस पर मंत्री हरक ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में है. इस पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने ऊर्जा मंत्री से कहा कि वह इन युवाओं के साथ बैठकर बातचीत करें और इनकी समस्या का समाधान निकालें.