उत्‍तराखंड

उत्तराखंड में दल-बदल का सिलसिला जारी ,भाजपा के कई लोग कांग्रेस में होना चाहते हैं शामिल: पूर्व सीएम हरीश

Advertisement

प्रदेश में विधानसभा के चुनाव की तैयारियों के बीच पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि “बीजेपी में अस्थिरता की स्थिति है. जो लोग कांग्रेस छोड़ चुके थे वे वापस आना चाहते हैं और साथ ही बीजेपी के भी कई नेता कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं. हम कांग्रेस में इतने लोग नहीं ले सकते, लेकिन जो योग्य हैं, हम उन्हें ले लेंगे. 

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने 24 घंटे के भीतर दूसरी बार कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि इतने युवा चयनित होने के बाद भी नियुक्ति के लिए तरस रहे हैं. इस पर मंत्री हरक ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में है. इस पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने ऊर्जा मंत्री से कहा कि वह इन युवाओं के साथ बैठकर बातचीत करें और इनकी समस्या का समाधान निकालें.

Exit mobile version