ताजा हलचल

कम हुई रफ़्तार: देश में बीते दिन मिले 16051 नए मामले, 37 हजार से ज्यादा लोग हुए ठीक

सांकेतिक फोटो

देश में बीते दिन कोरोना संक्रमण के 16,051 मामले सामने आए तो 206 मरीजों की मौत हुई है. इस दौरान 37,901 लोग ठीक हुए, जिससे अब तक रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 4,21,24,284 हो गई. फिलहाल रिकवरी रेट 98.33% है.

बता दें कि इस समय कोरोना के 2,02,131 एक्टिव केस हैं, जिसकी दर 0.47% है. वहीं रविवार को देश भर में 8,31,087 कोरोना टेस्ट हुए. इसी के साथ देश भर में अब तक 175.47 करोड़ वैक्सीन डोज लग चुकी हैं.

Exit mobile version