ताजा हलचल

DDC Elections: रुझानों में फिर उलटफेर, गुपकार गठबंधन की बड़ी लीड, भाजपा दे रही टक्कर, जानें कौन कितने पर

जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) की 280 सीटों पर हुए चुनाव के लिए मतों की गिनती शुरू हो चुकी है। राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में आठ चरणों में हुए इन चुनावों में 450 से अधिक महिला उम्मीदवारों समेत कुल 4,181 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। पहले चरण का मतदान 28 नवम्बर को हुआ था ।

और आठवें एवं अंतिम चरण का मतदान 19 दिसम्बर को हुआ था। कुल मिलाकर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए इन चुनावों में 57 लाख पात्र मतदाताओं में से 51 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। शुरुआती रुझानों में गुपकार और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।

-दोपहर 12.30 बजे तक करीब 174 सीटों के रुझान आ चुके हैं, जिसमें एक बार फिर से गुपकार गठबंधन आगे निकल चुका है। गुपकार गठबंधन 64 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि भाजपा उससे पिछड़ चुकी है और वह 48 सीटों पर आगे है। कांग्रेस 18 सीटों पर है और अन्य 43 सीटों पर आगे चल रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव के नतीजे: 11.30 बजे तक 280 में से 90 सीटों के रुझान आ गए हैं। अब तक के रुझानों में भाजाप ने बड़ा उलटफेर किया है और वह गुपकार गठबंधन से आगे निकल गई है। 
भाजपा- 38 सीटों पर आगे चल रही है।
गुपकार- 23 सीटों पर आगे।

-10.40 के रुझान में गुपकार काफी आगे

सुबह 10.40 बजे तक के रुझानों में भाजपा और गुपकार गठबंधन में टक्कर जारी है, मगर गुपकार गठबंधन भाजपा से काफी आगे निकल गया है। डीडीसी चुनाव के रुझानों में अभी गुपकार गठबंधन 19 सीटों पर आगे चल रहा है, वहीं भाजपा 11 पर लीड कर रही है। अन्य 10 पर चल रहे हैं। 

-सुबह 10 बजे तक के रुझान में गुपकार आगे
जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव नतीजे: सुबह दस बजे तक के रुझानों में गुपकार गठबंधन और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। 10 बजे तक के रुझानों के मुताबिक, गुपकार गठबंधन (PAGD) 10 सीटों पर, भाजपा 9 सीटों पर  और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं अन्य 8 आगे चल रहे हैं। 

-डीडीसी चुनाव के लिए मतों की गिनती शुरू हो चुकी है।

-जम्मू डिविजन में भाजपा की बड़ी लीड

जम्मू डिविजन की 140 सीटों में से अभी तक के रुझानों में भाजपा 24, कांग्रेस 4, नेशनल कॉन्फ्रेंस 7, अपनी पार्टी 2, निर्दलीय 3 और पैंथर पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है। यह जानकारी जम्मू-कश्मीर राज्य निर्वाचन के अधिकारियों ने दी है।

जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव के नतीजे: 11.30 बजे तक 280 में से 90 सीटों के रुझान आ गए हैं। अब तक के रुझानों में भाजाप ने बड़ा उलटफेर किया है और वह गुपकार गठबंधन से आगे निकल गई है। 
भाजपा- 38 सीटों पर आगे चल रही है।
गुपकार- 23 सीटों पर आगे।

Exit mobile version