देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. तो दिल्ली में भी सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार को राजधानी में कोरोना के 5481 मामले सामने आए हैं. वहीं तीन मरीजों की मौत हुई. जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 14889 हो गई है. संक्रमण दर भी बढ़कर 8.37 फीसदी हो गई है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 5,481 नए मामले सामने आए और 3 लोगों की मृत्यु हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 4, 2022
कुल सक्रिय मामले: 14,889
पॉजिटिविटी दर: 8.37% pic.twitter.com/efyExtqwWA
राजधानी दिल्ली में कोरोना के 5481 संक्रमित मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. साथ ही आज मौत का आंकड़ा भी बढ़ गया है. इस दौरान 1575 मरीज स्वस्थ हुए हैं.
तो वहीं पिछले 24 घंटों मे 65487 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें 8.37 फीसदी सैंपल संक्रमित मिले.