ताजा हलचल

देश में कोरोना की खतरनाक रफ्तार: बीते 24 घंटे में 33 हजार से ज्यादा मामले दर्ज, सक्रिय मरीजों की भी संख्या बढ़ी

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की खतरनाक रफ़्तार तेजी से बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किये गए आंकड़ो के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 33,750 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 123 लोगों की मौत हो गई. वहीं इस दौरान लगभग 10,846 लोग स्वस्थ भी हो गए. इसके अलावा सक्रिय मामले 1,45,582 पहुँच गए हैं.

एक नज़र यहाँ भी

कुल सक्रिय मामले: 1,45,582

कुल डिस्चार्ज: 3,42,95,407

कुल मृत्यु: 4,81,893

कुल टीकाकरण: 1,45,68,89,306

Exit mobile version