उत्‍तराखंड

उत्तराखंड में 27 मई तक चक्रवाती तूफान का अलर्ट, बिजली विभाग में छुट्टियां रद्द

यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि 18 मई को आई आंधी और बारिश में गढ़वाल और कुमाऊं में पेड़ गिरने से कई जगहों पर लाइनें टूट गईं। कई जगहों पर ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हो गए।

यूपीसीएल के कर्मचारियों ने तत्परता से काम किया और कम-से-कम समय में आपूर्ति बहाल कर दी है।

कुछ जगहों पर ट्रांसफॉर्मर डबल पोल या भारी मात्रा में लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई थीं, वहां अधिकतर जगहों की शुक्रवार की दोपहर तक आपूर्ति बहाल कर दी गई।

मौसम विभाग ने 22 मई से 27 मई तक चक्रवाती तूफान का हाई अलर्ट जारी किया है। इसके मद्देनजर शुक्रवार को प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने सभी क्षेत्रीय इकाइयों को विद्युत आपूर्ति सुचारु रखने के निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version