क्राइम

बड़ी ख़बर: चीन से किया गया था दिल्ली एम्स पर साइबर हमला, आज हुआ खुलासा

सरकारी सूत्रों द्वारा आज एक बड़ा खुलासा किया गया है। बता दे कि देश के प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थान एम्स में 23 नवंबर को हुआ साइबर हमला चीन से शुरू किया गया था। हालांकि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की इंटेलिजेंस फ्यूजन स्ट्रैट्रिक ऑपरेशंस (आईएफएसओ) की जांच में भी साइबर अटैक में इस्तेमाल की गईं ईमेल आईडी का ओरिजिन चीन में होने की बात सामने आई थी।

इसी के साथ स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एम्स दिल्ली सर्वर अटैक में चीन से हमला हुआ था। 100 सर्वरों (40 फिजिकल और 60 वर्चुअल) में से पांच फिजिकल सर्वरों में हैकर्स द्वारा घुसपैठ की गई थी। जहां पांचों सर्वरों में से डाटा अब सफलतापूर्वक रिकवर और सुरक्षित कर लिया गया है। बता दें कि हमले में एम्स के चार सर्वर, एप्लीकेशन सर्वर, एक डाटाबेस और एक बैकअप सर्वर प्रभावित हुए थे।
संसद में उठा था मुद्दा
दिल्ली एम्स के मुख्य सर्वर पर साइबर हमले का मुद्दा दो दिन पहले संसद में भी उठा था, जब कांग्रेस नेता शशि थरूर ने इसकी पूरी जांच कराने और ऐसी घटना दोबारा न होने देने के लिए उचित उपाय करने की मांग की थी।

Exit mobile version