टिहरी में ऋषिकेश-चंबा मोटर मार्ग पर देर रात हादसा हो गया। बता दे पार्थो बैंड के पास एक ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, देर रात पुलिस को राहगीरों ने सूचना दी कि हाईवे पर पार्थो बैंड के पास एक ट्रैक्टर-ट्राली पलटी हुई है जिसके नीचे कुछ लोग दबे हुए हैं।
सूचना पर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक शिवराम फोर्स के मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली नंबर up11AN- 4012 जिसमें कुल 10 लोग सवार थे वह पलटी हुई थी। लोग जाजल के पास मजदूरी करके वापस ऋषिकेश जा रहे थे। इस दौरान तीन लोग घायल थे जिन्हें उन्होंने खुद के वाहन से तुरंत सरकारी अस्पताल नरेंद्रनगर पहुंचाया।
जहां से चिकित्सकों द्वारा एक युवक चांद(23) पुत्र रमेश चंद्र निवासी ग्राम सतपुरा थाना बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर की हालत गंभीर होने पर एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। अन्य सात लोग सुरक्षित हैं। पूछताछ करने पर चालक फैजान(21) पुत्र मोहम्मद अकरम निवासी ग्राम पटलोगर थाना बेहट सहारनपुर(उत्तर प्रदेश) ने बताया कि अंधेरा होने के कारण ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई थी।