उत्‍तराखंड

नैनीताल में बारिश के बीच उमड़ी पर्यटकों की भीड़, छाता लगाकर की बोटिंग

उत्तराखंड में जारी बारिश के बाद भी नैनीताल में वीकेंड पर पर्यटकों की भीड़ देखने को मिली. रविवार सुबह से ही पर्यटकों की भरमार भीड़ जुटी रही. इससे पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों के चेहरे खिले नजर आए.बता दें कि नैनीताल में रविवार को दोपहर बाद मूसलाधार बारिश शुरू हुई लेकिन पर्यटकों ने बारिश में ही छाता लेकर पर्यटक स्थलों का भरपूर आनंद लिया. साथ ही नैनीझील में नौकायन का भी लुत्फ उठाया.

बीते शनिवार को ही नैनीताल में पर्यटकों के सैकड़ों वाहन प्रवेश कर चुके थे. जबकि रविवार सुबह भी यह सिलसिला नहीं थमा. रविवार सुबह से ही काफी संख्या में पर्यटक अपने वाहनों व रोडवेज की बसों से नैनीताल पहुंचते रहे. इसके चलते ट्रैफ़िक का सामना करना पड़ा और कई बार सड़कों पर वाहन रेंग रेंगकर चले. हालाँकि पुलिस की सक्रियता के चलते यातायात व्यवस्था संभली रही. इधर, पूरे दिन तल्लीताल, माल रोड, पंत पार्क, बैंड स्टैंड, चाट बाजार, हिमालय दर्शन, बारा पत्थर, सूखाताल, मल्लीताल बाजार, नैना देवी मंदिर, डीएसए मैदान में पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहा.

जानकारी के अनुसार रविवार को चिड़ियाघर में 792, वाटर फाल में 460 व हिमालयन बॉटनिकल गार्डन में 164 पर्यटक घूमने के लिए पहुंचे। वहीं बारापत्थर में 100 से अधिक पर्यटकों ने घुड़सवारी का आनंद लिया.

Exit mobile version