कल से सीआरआई जौलीग्रांट में पेट स्कैन जांच की सुविधा मिलेगी

डोईवाला। हिमालयन आयुर्विज्ञान संस्थान के कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीआरआई) जौलीग्रांट राज्य का पहला और अकेला पेट-स्कैन यानी पीईटी-पॉजीट्रान इमीशन टोमोग्राफी सुविधायुक्त अस्पताल बनने जा रहा है। कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने बताया कि बृहस्पतिवार से इस सुविधा का औपचारिक तौर पर शुरू कर दिया जाएगा।

कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि मरीजों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने की संस्थान की प्रतिबद्धता के तहत हिमालयन अस्पताल और कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट में लगातार सुविधाओं में बढ़ोतरी की जा रही है।

इस कड़ी में कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट में पेट-स्कैन सुविधा शुरू हो रही है। बताया कि अभी पेट स्कैन के लिए मरीजों को दिल्ली, मेरठ, चंडीगढ आदि जाना पड़ता था। अब राज्य के मरीज इसका लाभ उठा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि सीआरआई जौलीग्रांट में पेट-स्कैन शुरू होने पर मरीजों का खर्चा भी कम होगा। डॉ. धस्माना ने बताया कि हिमालयन अस्पताल के नाम कई बड़ी उपलब्धियां दर्ज है।

भारत में करीब 650 मेडिकल कालेज हास्पिटल हैं। इनमें से हिमालयन देश का एकमात्र टीचिंग हास्पिटल है। जिसे आयुष्मान गोल्ड सर्टिफाइड होने का दर्जा हासिल है।

इसके अलावा हिमालयन अस्पताल, कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट को नेशनल एक्रिडिकेशन बोर्ड सर्टिफिकेट मिला है।

राज्य में सरकारी या प्राइवेज मेडिकल कॉलेज की श्रेणी में एनएबीएच सर्टिफाइड होने को गौरव है। यह सर्टिफिकेट मरीजों को गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए जाने जाता है।

मुख्य समाचार

पश्चिम बंगाल: बर्खास्त शिक्षकों का भूख हड़ताल और विरोध मार्च

कोलकाता, 11 अप्रैल 2025: पश्चिम बंगाल में 2016 की...

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सर्च ऑपरेशन के दौरान एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छत्रू क्षेत्र में सुरक्षा...

विज्ञापन

Topics

More

    जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सर्च ऑपरेशन के दौरान एक आतंकी ढेर

    जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छत्रू क्षेत्र में सुरक्षा...

    Related Articles