भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 8,503 नए मामले दर्ज किए गए हैं. और इसी दौरान 624 लोगों की कोरोना से मौत हुई. वही 7,678 रिकवरी हुईं. इसी के साथ कोरोना से अब तक कुल 3,41,05,066 लोग ठीक हो चुके हैं. सक्रिय मामलों की बात करें तो पूरे देश में 94,943 लोगों का इलाज चल रहा है.
एक नजर यहाँ भी
कुल मामले: 3,46,74,744
सक्रिय मामले: 94,943
कुल रिकवरी: 3,41,05,066
कुल मौतें: 4,74,735
कुल वैक्सीनेशन: 1,31,18,87,257
India reports 8,503 new #COVID19 cases, 7,678 recoveries, and 624 deaths in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) December 10, 2021
Active cases: 94,943
Total recoveries: 3,41,05,066
Death toll: 4,74,735
Total Vaccination: 1,31,18,87,257 pic.twitter.com/a6nyfYoOsN
बता दें, भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के 23 मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि अधिकारी स्थिति की करीबी निगरानी कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, अधिकारियों ने समिति को बताया कि ओमीक्रॉन के सबसे अधिक 10 मामले महाराष्ट्र में हैं, इसके बाद राजस्थान में नौ मामलें हैं. उन्होंने बताया कि वैश्विक स्तर पर ओमीक्रॉन स्वरूप के 2,303 मामले हैं.