ताजा हलचल

Covid19: देश में बीते 24 घंटों में सामने आये 14,313 नए मामले, मौतों के बढ़ते आकड़ों ने बढ़ाई चिंता

सांकेतिक फोटो

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 14,313 नए मामले आए, 13,543 रिकवरी हुईं और 549 लोगों की कोरोना से मौत हुई. संक्रमण के नए मामले भले ही कम होते नजर आ रहे हैं, लेकिन दैनिक मौतों की बढोतरी ने चिंताएं बढ़ा दी है.

आपको बता दें कि इन मामलों में केरल में कल आए कोरोना वायरस के 7,722 मामले और 86 मौतें भी शामिल हैं.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 11,76,850 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 60,70,62,619 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

एक नजर यहाँ भी

कुल मामले: 3,42,60,470
सक्रिय मामले: 1,61,555
कुल रिकवरी: 3,36,41,175
कुल मौतें: 4,57,740
कुल वैक्सीनेशन: 1,05,43,13,977
Exit mobile version