केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 14,313 नए मामले आए, 13,543 रिकवरी हुईं और 549 लोगों की कोरोना से मौत हुई. संक्रमण के नए मामले भले ही कम होते नजर आ रहे हैं, लेकिन दैनिक मौतों की बढोतरी ने चिंताएं बढ़ा दी है.
आपको बता दें कि इन मामलों में केरल में कल आए कोरोना वायरस के 7,722 मामले और 86 मौतें भी शामिल हैं.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 11,76,850 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 60,70,62,619 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
एक नजर यहाँ भी
कुल मामले: 3,42,60,470 सक्रिय मामले: 1,61,555 कुल रिकवरी: 3,36,41,175 कुल मौतें: 4,57,740 कुल वैक्सीनेशन: 1,05,43,13,977
India reports 14,313 new COVID19 cases, 549 deaths and 13,543 recoveries in last 24 hours; Active caseload stands at 1,61,555: Union Health Ministry pic.twitter.com/NNR9Fa2eI7
— ANI (@ANI) October 30, 2021