देश में बीते 24 के दौरान कोरोनावायरस में भारी उछाल देखने को मिला है. तीन माह बाद फिर से दैनिक मामले 4000 के पार पहुंच गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक बीते 24 घंटे में भारत में 4041 नए कोरोना संक्रमितो की पुष्टि हुई है. इसी के साथ सक्रिय केस में भी 1668 की बढ़ोतरी हुई और यह बढ़कर 21,177 हो गए. ऐसे में महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह अपडेट किए गए आंकड़ों के दैनिक केस में 10 लोगों की मौत भी दर्ज हुई है. मंत्रालय के अनुसार देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 43,168,585 पर पहुंच गई है, वहीं कुल मृतक संख्या भी बढ़कर 5,24,651 हो गई.
#COVID19 | India reports 4,041 fresh cases, 2,363 recoveries, and 10 deaths in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) June 3, 2022
Total active cases are 21,177. pic.twitter.com/XNfnLxQrbd