स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में कोरोना के मामलों में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली है. पिछले 24 घंटों में 31,222 नए मामले सामने आये हैं, जिसके बाद भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 33,058,843 हो गई, जबकी टीकाकरण संख्या 70 करोड़ के करीब पहुंच गई है.
इसके अलावा पिछले 24 घंटे में, देश में 290 मौतें दर्ज कीं गयी, जिससे कुल कोविड से संबंधित मौतों की संख्या 4,41,042 हो गई है.
साथ ही पिछले 24 घंटों में कुल 42,942 कोविड-संक्रमित मरीज ठीक हो गए या उन्हें छुट्टी दे दी गई, जिससे कुल रिकवरी संख्या 3,22,24,937 हो गई है. जबकि कोविड की रिकवरी दर 97.48 प्रतिशत हो गई है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में अब तक कोविड-19 के लिए कुल 53,31,89,348 सैंपल का टेस्ट किया गया है, जिनमें से पिछले 24 घंटों में 15,26,056 सैंपल का टेस्ट किया गया है.
वहीं, पिछले 24 घंटों में कोविड टीकों की कुल 1,13,53,571 खुराकें दी गईं, जिससे देश में मंगलवार सुबह तक कुल टीकाकरण की कुल संख्या 69,90,62,776 हो गई है.