भारत में कोरोना के मामले तेजी से पैर पसार रहे हैं. स्वस्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गए आंकड़ो के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,41,986 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इस दौरान 285 लोगों ने जान गंवाई है.
चिंताजनक तो यह है कि सिर्फ पांच राज्यों से ही कोरोना के मामले एक लाख के करीब पहुंच गए हैं. सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले पांच राज्यों में महाराष्ट्र 40,925 केस के साथ सबसे उपर है. इसके बाद पश्चिम बंगाल में 18,213 मामले, दिल्ली में 17,335 मामले, तमिलनाडु में 8,981 मामले और कर्नाटक में 8,449 मामले सामने आए हैं.
इसी के साथ अब देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,53,68,372 हो गई है. वहीँ देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पिछले 24 घंटों में कुल 40,895 मरीज ठीक हुए, जिससे देशभर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 3,44,12,740 हो गई है.