ताजा हलचल

Covid 19: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के नए मामले 8 हज़ार से कम, सक्रिय मरीजो की संख्या भी हुई कम

Advertisement

भारत में आज कोविड-19 के 7,145 नए मामले दर्ज हुए हैं. जबकि 289 मरीजों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय मुताबिक देश के एक्टिव मरीज अब घटकर साढ़े 84 हजार रह गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में देश भर में संक्रमण से 8,706 लोग ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,41,71,471 हो गई है.

एक नज़र यहाँ भी

सक्रिय मामले: 84,565 (569 दिनों में सबसे कम)

कुल रिकवरी: 3,41,71,471

संक्रमित मामलों में से मरने वालों की संख्या: 4,77,158

कुल वैक्सीनेशन: 1,36,66,05,173


		    
Exit mobile version