देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटों की बात करे तो देश में 16,156 नए मामले सामने आए हैं और 733 लोगों की मौत हो गई. जिसमें केरल में कल आए कोरोना वायरस के 9,445 मामले और 93 मौतें शामिल हैं. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से 17,095 लोग ठीक हुए हैं. जिससे कुल रिकवर हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,36,14,434 हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि रिकवरी रेट वर्तमान में 98.20 प्रतिशत है, जोकि मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है.
COVID19 | Total number of samples tested up to 27th October is 60,44,98,405 including 12,90,900 samples tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/5v7z7OD2Df
— ANI (@ANI) October 28, 2021
एक नजर यहाँ भी
कुल मामले: 3,42,31,809
सक्रिय मामले: 1,60,989
कुल रिकवरी: 3,36,14,434
कुल मौतें: 4,56,386
कुल वैक्सीनेशन: 1,04,04,99,873