भारत में बीते दिन कोरोना महामारी के 9,283 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3,45,35,763 हो गई है. वहीं इस दौरान 437 लोगों की मौत हुई. जिससे कुल मौतों का आंकड़ा 4,66,584 पहुंच गया है.
इसी कड़ी में देश में अब तक 3,39,57,698 मरीज इस महामारी को मात दे चुके हैं.
वहीं सक्रिय मामलों की संख्या में रिकॉर्ड गिरावट आई है. देश में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 1,11,481 है, जो पिछले 537 दिन में सबसे कम है.
#COVID19 | India reports 9,283 new cases, 10,949 recoveries & 437 deaths in the last 24 hours, as per Health Ministry.
— ANI (@ANI) November 24, 2021
Active cases stand at 1,11,481 – lowest in 537 days pic.twitter.com/r08WkMZQJj