कोरोना वायरस मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते दिन भारत में 8,954 नए मामले दर्ज हुए हैं और 267 लोगों की मौत हुई है.
वहीं पिछले 24 घंटों में कुल 10,207 लोग इस महामारी से ठीक हो गए हैं, जिसके बाद ठीक होने वालों की कुल संख्या 34,028,506 हो गई है.
इसके अलावा अब तक 124.10 करोड़ से अधिक टीकों की खुराक दी जा चुकी है. और साथ ही पिछले 24 घंटे में 80,98,716 लोगों का टीकाकरण किया गया है.
COVID19 | India reports 8,954 new cases, 267 deaths & 10,207 recoveries in the last 24 hours; Active caseload at 99,023: Ministry of Health and Family Welfare
— ANI (@ANI) December 1, 2021
Total Vaccination : 1,24,10,86,850 pic.twitter.com/VCefgxVg3n