ताजा हलचल

Covid 19: पिछले 24 घंटों में सामने आये 15,786 नए मामले, केरल बना चिंता का कारण

0

भारत में वैश्विक महामारी की धीमी होती रफ्तार के बीच शुक्रवार को 15,786 नए मामलों का आंकड़ा दर्ज किया गया. इसका प्रमुख कारण केरल को माना जा रहा है. यहाँ देश में सामने आ रहे कुल मामलों के आधे से अधिक केस रिपोर्ट हो रहे हैं. जहां एक दिन में देश में 15 हजार से ऊपर मामले सामने आए तो उसमें से केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8,733 मामले सामने आए . वही मौतों का आंकड़ा बढ़कर 118 हो गया. और अब तक वहां कोरोना से 27,202 मौतें हो चुकी हैं.

अगर हम बात करें देशभर की तो यहाँ पिछले दिन महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़ी है. बीते दिन जहां 160 मौतें हुई थी, वहीं, आज सामने आई जानकारी में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 231 रिपोर्ट की गई. इसके साथ ही भारत में अब तक कुल 4 लाख 53 हजार 042 मौतें कोरोना से हो चुकी है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13,24,263 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 59,70,66,481 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. 

कुल मामले: 3,41,43,236
सक्रिय मामले: 1,75,745
कुल रिकवरी: 3,35,14,449
कुल मौतें: 4,53,042

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version