जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव रिजल्ट: कांग्रेस और एनसी गठबंधन को बहुमत, जानिए कौन हारा-कौन जीता?

जम्मू-कश्मीर किसकी बनेगी सरकार, किसे मिलेगी हार? बस कुछ देर में तस्वीर साफ होने वाली है. जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सुबह आठ बजते ही रिजल्ट के रुझान भी आने शुरू हो गए हैं.

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव रिजल्ट के लिए वोटों की गिनती जारी है. जम्मू-कश्मीर में 90 सीटों के रुझान आ गए हैं. अब तक के रुझानों में कांग्रेस-एनसी गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है.

चुनाव आयोग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में कौन कितनी सीटों पर आगे
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और एनसी गठबंधन को बहुमत मिल गया है. कौन-कितनी सीटों पर आगे.
नेशनल कॉन्फ्रेंस- 39
भाजपा-28
कांग्रेस-8
पीडीपी-3
अन्य-8

जम्मू-कश्मीर में अब हार-जीत के नतीजे आने लगे हैं. गुरेज सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पहली जीत हासिल की है. नेशनल कॉन्फ्रेंस कैंडिडेट नाजिर अहमद खान ने गुरेज सीट से चुनाव जीत लिया है. उन्होंने भाजपा कैंडिडेट फकीर मोहम्मद खान को दिलचस्प मुकाबले में हरा दिया है. वहीं, सांबा से भाजपा के सुरजीत सिंह ने जीत हासिल की.

हजरतबल से एनसी के सलामान सागर की जीत
कठुआ के बसोहली से भाजपा के दर्शन कुमार की जीत
सांबा में भाजपा के सुरजीत सिंह की जीत

कौन-किस सीट से आगे-पीछे
जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष रविंदर रैना नौशेरा विधानसभा क्षेत्र में पीछे चल रहे हैं. वहीं, जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार तारा चंद को छम्ब सीट पर अपने प्रतिद्वंद्वियों से पिछड़ते हुए देखा जा रहा है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विकार रसूल वानी भी बनिहाल से पीछे चल रहे हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर सुबह 10.45 बजे तक उपलब्ध रुझानों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रमुख को 5,142 वोट मिले हैं. वे नेशनल कॉन्फ्रेंस के सुरिंदर चौधरी से 7,721 वोटों से पीछे चल रहे हैं. रुझानों के अनुसार, तारा चंद को छम्ब सीट पर 1,728 वोट मिले हैं. वे निर्दलीय उम्मीदवार सतीश शर्मा से काफी पीछे हैं, जिन्हें 13,434 वोट मिले हैं. इस सीट से भाजपा उम्मीदवार को 10,542 वोट मिले हैं.

जम्मू-कश्मीर में कहां से कौन आगे-पीछे
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव रिजल्ट में अभी आगे-पीछे का खेल चल रहा है.

नौशेरा से रविंदर रैना पीछे चल रहे हैं.
बडगाम सीट से उमर अब्दुल्ला आगे चल रहे हैं.
गांदरबल से सर्जन अहमद वागे पीछे चल रहे हैं
सज्जाद गनी लोन कुपवाड़ा से पीछे चल रहे हैं.
सज्जाद गनी लोन हंदवाड़ा से आगे चल रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर में 3 चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोटिंग हुई. काउंटिंग में पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही. इसके बाद ईवीएम यानी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के डाले गए वोटों की गिनती होगी. जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-एनसी गठबंधन और भाजपा के बीच टक्कर देखने को मिल रही है.

वोटिंग के लिए जम्मू-कश्मीर के सभी 20 मतगणना केंद्रों और जिला मुख्यालयों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. साल 2019 में आर्टिकल 370 को खत्म किए जाने के बाद से जम्मू-कश्मीर में यह पहला विधानसभा चुनाव है. एग्जिट पोल में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को बढ़त मिलने का अनुमान है.

मुख्य समाचार

राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

Topics

More

    राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

    कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

    Related Articles