ताजा हलचल

ऑक्सीजन पर मदद के लिए कॉरपोरेट आया आगे, रिलायंस-टाटा समेत कई कंपनियों ने की पॉजिटिव पहल

0
साभार -आज तक

कोविड-19 के इलाज में ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए अब निजी और सरकारी कंपनियों ने पॉजिटिव पहल की है. रिलायंस, टाटा स्टील, सेल, जिंदल स्टील ने कोविड के इलाज के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू कर दी है. वहीं सहकारी ​समिति IFFCO ऑक्सीजन के प्लांट लगा रही है जहां से अस्पतालों को मुफ्त ऑक्सीजन की सप्लाई होगी.

गौरतलब है कि कोविड-19 के गंभीर हालत वाले मरीजों के इलाज के लिए मेडिकल ऑक्सीजन बहुत जरूरी है और इसकी देशभर में भारी किल्लत चल रही है.

टाटा स्टील ने सप्लाई शुरू की

टाटा ग्रुप की स्टील कंपनी टाटा स्टील रोज 200 से 300 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई कर रही है. रविवार को कंपनी ने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्र की आवश्यकता को देखते हुए हमने ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू कर दी है. यह सप्लाई विभिन्न राज्य सरकारों और अस्पतालों में की जा रही है.

रिलायंस ने महाराष्ट्र सरकार को दिए ऑक्सीजन

इसके पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज ने महाराष्ट्र सरकार को 100 टन ऑक्सीजन भेजे हैं. कुछ दिनों पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गुजरात के अपने प्लांट से 100 टन ऑक्सीजन महाराष्ट्र सरकार को भेजी थी. मुकेश की अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) जामनगर में स्थित अपनी दो तेल रिफाइनरियों से महाराष्ट्र में ट्रकों से 100 टन ऑक्सीजन पहुंचाई है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version