भारत में कोरोना के मामलों में लगातार हो रही गिरावट के बावजूद दो राज्य ऐसे हैं जहां नए मामलों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. पिछले हफ्ते देश के कुल नए मामलों का 71 फीसदी आंकड़े इन दो राज्यों से आए हैं. ये राज्य हैं महाराष्ट्र और केरल. अकेले केरल में कुल मामलों का आधा हिस्सा यानी 49 फीसदी नए मामले सामने आए. केरल और महाराष्ट्र को छोड़ दें तो पूरे देश में कोरोना के मामले तेजी से कम होते दिख रहे हैं.
फरवरी के पहले हफ्ते में महाराष्ट्र और केरल में कोरोना के नए मामलों में मामूली वृद्धि दर्ज की गई, जबकि देश के बाकी हिस्सों में पिछले सात दिनों की तुलना में 30% गिरावट देखी गई.
केरल में 3,742 नए मामले
केरल के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सोमवार को कोविड-19 के 3,742 नए मामले सामने आए और 16 मरीजों की मौत हो गई. राज्य सचिवालय के करीब 65 कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए.
राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,72,180 हो गई है जबकि मृतकों की संख्या 3,883 पर पहुंच गई है. सोमवार को 5,959 लोग संक्रमण मुक्त हुए और स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 9,02,627 हो चुकी है. वर्तमान में कोरोना के 65,414 मरीजों का इलाज चल रहा है.
महाराष्ट्र में 15 मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,216 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 20,46,287 हो गई है. वहीं, संक्रमण के कारण 15 और लोगों की मौत हो जाने के बाद राज्य में इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 51,325 हो गई है.
सोमवार को 3,423 लोगों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. महाराष्ट्र में अब तक 19,58,971 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और मरीजों के स्वस्थ होने की दर 95.73 प्रतिशत है. महाराष्ट्र में वर्तमान में कोरोना के 34,720 केस एक्टिव हैं जिनका उपचार चल रहा है.