जवाहर नवोदय विद्यालय चंपावत में 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। बुखार, जुकाम, खांसी की शिकायत के बाद छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। छात्रा को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। जिस कारण उसे आइसीयू में भर्ती किया गया था। तबीयत में सुधार नहीं होने पर शुक्रवार सुबह हायर सेंटर रेफर करने की तैयारी थी। इसी दौरान उसकी मृत्यु हो गई। एंटीजन टेस्ट में रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग व स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मचा है।
वहीं पिछले 24 घंटे में उत्तराखंड में 29 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें देहरादून जिले में 21, हरिद्वार में तीन, नैनीताल में दो, चंपावत, पौड़ी व टिहरी में एक-एक संक्रमित मिला है। वहीं, इस दौरान 35 संक्रमित ठीक हुए हैं। वर्तमान में 87 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। आरटीपीसीआर व जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया है।
चंपावत विकासखंड के च्यूराखर्क गांव निवासी छात्रा को जुकाम व खांसी की शिकायत होने पर गुरुवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सीएमओ डा. केके अग्रवाल ने बताया कि छात्रा को बुखार, जुकाम के साथ ही सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। उसका एंटीजन टेस्ट लिया गया। जिसकी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव पाई गई।