कोरोना महामारी ने तांडव मचा रखा है. भारत में बेकाबू कोरोना की रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही है. देश में कोरोना के नए केस (Positive Case) रोज रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 2 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं, जबकि लगातार दूसरे दिन एक हजार से अधिक मौतें हुई हैं.
वहीं, एक्टिव मामलों (Active Cases) का आंकड़ा 14 लाख के पार पहुंच गया है. कोरोना के प्रतिदिन के आंकड़े खौफनाक हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,00,739 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 1000 से अधिक मौतों के साथ कोविड से मरने वालों की कुल संख्या 1,73,123 हो गई है.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार पॉजिटिव मामले (Positive Cases) बढ़ने के मुकाबले कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर (Recovery Rate) में गिरावट दर्ज की जा रही है.