देश में कोरोना की रफ़्तार एक लाख के पार: बीते 10 दिन में ही लगभग 20 गुना बढ़ गया संक्रमण

देश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. यह लगातार बढ़ता ही जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1लाख 17 हजार नए मामले सामने आ गए हैं. जबकि 302 लोगो ने जान गंवाई है. वहीं मुंबई और दिल्ली के बाद अब यूपी में भी संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है. यहां बीते 24 घंटे में 2000 से अधिक मरीज सामने आए हैं. 

उधर देश में ओमिक्रॉन का कहर बढ़ने लगा है. कोरोना के इस नए वैरिएंट से देश में दूसरी मौत हो गई है. ओडिशा के बोलांगीर में रहने वाली 55 साल की एक महिला की ओमिक्रॉन से मौत हो गई. इससे पहले राजस्थान के उदयपुर में एक 73 साल के बुजुर्ग की इस खतरनाक वैरिएंट से मौत हुई थी.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles