ताजा हलचल

कोरोना के नये वेरिएंट ‘ओमीक्रॉन’ ने बढ़ाई टेंशन, झारखंड सरकार ने दिया डेली मॉनीटरिंग का निर्देश

कोरोना वायरस के नये वेरिएंट ‘ओमीक्रॉन’ के कई देशो में दस्तक देने से दुनिया भर में चिंता बढ़ती जा रही है. इसको लेकर अब झारखंड सरकार की भी चिंता बढ़ गई है. झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कोरोना टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिये है. उन्होंने कहा कि कोरोना रिकवरी दर भी राज्य में 99% के करीब हैं, लेकिन अब भी हमें सतर्कता बरतने की जरूरत हैं. त्योहारों को लेकर टीकाकरण अभियान की रफ्तार में थोड़ी कमी आयी थी, लेकिन अब तेजी से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है.

सीएमओ डा. विजय कुमार गोयल के मुताबिक शनिवार को प्रदेश के 75 जिलों के सीएमओ, डीएसओ, डीआईओ और एक्सपर्ट के साथ एक अहम बैठक की गई. सरकार की ओर से इस बैठक में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए. डेली मॉनीटरिंग को बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं. निर्देशों के अनुपालन में बिजनौर जिले में डेली मॉनीटरिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. निगरानी समितियों को भी अलर्ट रहने को कहा गया है. विदेश से आने वाले किसी भी यात्री की आरटीपीसीआर जांच कराने और पॉजिटिव निकलने पर नमूना जीनोम सीक्वेंसी के लिए भी भेजा जाएगा.

Exit mobile version