कोरोना के मामलो में उतार-चढ़ाव जारी है. आज की बात करें तो कोरोना मामलों में उछाल देखा गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गुरुवार के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 3275 मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में 70 अधिक है. इस दौरान 55 मरीजों ने अपनी जान भी गंवाई जो कि कल की तुलना में 24 अधिक है.
हालांकि, बीते 24 घंटों में 3,010 लोग डिस्चार्ज भी हुए लेकिन देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 19, 719 हो गई जो कि चिंता का कारण बन गया है. वहीं सबसे बड़ी चिंता की बात ये है कि नए मामलों में से 40 फीसदी मामले राजधानी दिल्ली से मिल रहे हैं.
#COVID19 | India reports 3,275 fresh cases, 3,010 recoveries, and 55 deaths in the last 24 hours. Active cases 19,719 pic.twitter.com/bWoJhbmqMV
— ANI (@ANI) May 5, 2022