उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के ट्रांस हिंडन इलाके में दो निजी स्कूलों में कोरोना ने दस्तक दी है. बता दें कि के स्कूलों के पांच छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद से दोनों स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. ऐसे में अब स्कूल अब 19 अप्रैल तक ऑनलाइन क्लास लेंगे.
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता का कहना है कि अगर छात्र संक्रमित हुए हैं तो इसमें घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि सावधान रहने की जरूरत है. छात्रों के घर पर सोमवार को सैनिटाइजेशन कराया जाएगा, इसके साथ ही घर के अन्य लोगों की जांच की जाएगी.
वहीं दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के सक्रिय मामले 600 का आंकड़ा पार कर चुके हैं. रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि बीते एक दिन में 141 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं.