पूरे देश में मुफ्त लगाई जाए कोरोना वैक्सीन, मोदी सरकार से बोले केजरीवाल

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

जनवरी की शुरुआत में ही देश में दो कोरोना वैक्सीन्स को मंजूरी मिल चुकी है. टीकाकरण की प्रक्रिया जल्दी ही शुरू होने वाली है. इसलिए वैक्सीन की कीमत को लेकर भी तमाम तरह के अनुमान और चिंताएं जाहिर की जा रही हैं. इसे लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी एक बड़ा बयान दिया है. अरविंद केजरीवाल ने पूरे देश के नागरिकों के लिए मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाने की केंद्र सरकार से मांग की है.

आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी गुरुवार के दिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक के दौरान ऐसी ही मांग की थी. सत्येंद्र जैन ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से मांग की थी कि दिल्ली और देश के सभी राज्यों को कोरोना वैक्सीन मुफ़्त दी जाए.

इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा था कि पहले चरण में 3 करोड़ लोगों को वैक्सीन फ्री में दी जाएगी. इनमें 1 करोड़ स्वास्थ्यकर्मी और दो करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर शामिल हैं. 

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article