कोरोना महामारी से बचाव के लिए अब बच्चो का भी टीकाकरण करवाने की व्यवस्था की जा रही है. दुनियाभर में इसको लेकर रिसर्च जारी है. इसी बीच क्यूबा दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है जिसने 2 साल के बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन लगानी शुरू कर दी है.
बता दें कि क्यूबा में दो कोरोना टीके लगाए जा रहे हैं, जो कि क्यूबा में ही तैयार किए गए हैं. उनके नाम हैं- अब्दाला और सोबेराना (Abdala, Soberana). लेकिन इनको फिलहाल वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) से मान्यता नहीं प्राप्त हुई है.
दुनिया के कई देशों में 12 साल या उससे ज्यादा उम्र के बच्चों को कोरोना वैक्सीन देना पहले ही शुरू कर दिया है. वहीं कुछ देशों में इसका ट्रायल चल रहा है. उधर चीन,यूएई, वेनेजुएला मे भी छोटे बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने का ऐलान किया है, लेकिन क्यूबा ने उनसे पहले ऐसा कर दिया है.