कोरोना महामारी से बचने के लिए देशभर में 16 जनवरी से शुरू वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक कुल 57 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा साझा किये गए ब्यान के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 36,36,043 वैक्सीन की डोज लोगों को लगाई गई है. जिसमे 26,57,302 लोग पहली डोज और 9,78,741 दूसरे डोज लेने वाले थे.
बता दें कि महाराष्ट्र में भी शनिवार को कोरोना वैक्सीनेशन की फिर से शुरुआत की गई. वैक्सीन की कमी के कारण टीकाकरण दो दिनों से रुका पड़ा था. कार्पोरेशन से पता चला है की गुरुवार रात को यहां 1,60,240 वैक्सीन डोज की खेप मिली जिसमे कोविशील्ड के 1,50,000 डोज हैं और कोवैक्सीन के 10,240 डोज मौजूद हैं.
आज सुबह मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटों में भारत में कोरोना संक्रमण के 34,457 नए मामले सामने आए हैं और 375 संक्रमितों की मौत हो गई.