Corona Vaccination : उत्तराखंड में 34 बूथों पर कोविड टीकाकरण आज, सप्ताह में चार दिन लगेगी वैक्सीन

प्रदेश में कोविड टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार को 34 बूथों पर हेल्थ वर्करों को वैक्सीन की खुराक दी जा रही है। प्रत्येक बूथ पर 100 हेल्थ वर्करों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। पहले दिन गत शनिवार को 2276 हेल्थ वर्करों को सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया की ओर से तैयार की वैक्सीन कोविशील्ड लगाई गई।


केंद्र सरकार की ओर जारी दिशानिर्देशों के अनुसार प्रदेश में सप्ताह में चार दिन टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सोमवार को हेल्थ वर्करों को टीका लगाया जा रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर दी है।

वहीं सोमवार को सभी केंद्रों में सुबह दस बजे से टीकाकरण की शुरुआत हो गई है। सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक टीकाकरण किया जाएगा।

राज्य कोविड कंट्रोल रूम के चीफ आपरेटिंग आफिसर डॉ. अभिषेक त्रिपाठी का कहना है कि 34 बूथों पर हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगाई जाएगी। टीका उन्हें हेल्थ वर्करों को लगेगा। जिनका डाटा कोविन पोर्टल पर अपलोड है। टीका लगवाने के लिए हेल्थ वर्करों के मोबाइल पर मैसेज मिलेगा। उन्हीं को वैक्सीन लगाई जाएगी। प्रत्येक बूथ पर एक दिन में 100 हेल्थ वर्करों को ही टीका लगाया जाएगा।

मुख्य समाचार

आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

विज्ञापन

Topics

More

    आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

    देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

    Related Articles