दिल्ली में कोरोना टीकाकरण में आई तेजी, आंकड़ा हुआ तीन करोड़ के पार

दिल्ली में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान की रफतार तेज हो रही है. दिल्ली में 18 जनवरी के बाद एक बार फिर कोरोना टीकाकरण में उछाल आया है. बता दें कि राजधानी में कुल टीकाकरण तीन करोड़ पार हो गया है. दिल्ली में पिछले साल 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू हुआ था.
कोविन वेबसाइट के अनुसार, अब तक 1.71 करोड़ वयस्क आबादी को सरकार पहली खुराक लगवा चुकी है, जबकि 1.27 करोड़ को दूसरी खुराक लगी है. इसी साल 10 जनवरी से शुरू हुए एहतियाती खुराक टीकाकरण के तहत अब तक 3.35 लाख फ्रंटलाइन  वर्कर और पहले से बीमार 60 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले तीसरी खुराक भी हासिल कर चुके हैं. इसी तरह 15 से 17 वर्ष की आयु में किशोर टीकाकरण की स्थिति देखें तो दिल्ली में 10.06 लाख किशोर वैक्सीन ले चुके हैं. इनकी कुल आबादी 10.84 लाख अनुमानित है.

मुख्य समाचार

Topics

More

    30,000 से अधिक स्टार्टअप्स को मिला GeM से ₹38,500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार अवसर

    ​सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने 30,000 से अधिक स्टार्टअप्स के...

    Related Articles