देश में कोरोना संक्रमण के मामलो का उतार-चढाव लगा ही है. अगर बीते 24 घंटों में देखा जाए तो देश में 35 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. जिसमें केरल के 23,260 मामले भी शामिल हैं.
इससे कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ के पार पहुँच गयी है. जबकि कोरोना महामारी से 281 और लोगों ने लोगो ने दम तोड़ा. इसी के साथ देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर चार लाख 44 हजार 529 हो गई है. हालांकि इस दौरान कुल 3,26,32,222 लोग पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं. इस समय देश में कोरोना के 3,40,639 मामले सक्रिय हैं.
इस दौरान रिकवरी रेट 97.65 फीसद हो गई है. इन सब के अलावा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में शुक्रवार को कोरोना वायरस के लिए 14 लाख 48 हजार 833 सैंपल टेस्ट किए गए. इसको मिलाकर अबतक कुल 55 करोड़ 7 लाख 80 हजार 273 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
अच्छी खबर यह है कि भारत ने पिछले 24 घंटों में कोरोना वैक्सीन की 2.5 करोड़ खुराक लगाई गई है, जो एक दिन में लगाई गई अब तक की सबसे अधिक संख्या है.
India reports 35,662 new #COVID19 cases and 33,798 recoveries in the last 24 hours, as per Union Health Ministry
— ANI (@ANI) September 18, 2021
Active cases: 3,40,639
Total recoveries: 3,26,32,222
India administered the highest-ever single day vaccinations with 2.5 crore doses given in the last 24 hours pic.twitter.com/RUKbREQYH9