ताजा हलचल

Corona Update: देश में और बढ़े कोरोना मामले, बीते दिन दर्ज हुए 12,847 नए केस, 14 की मौत

सांकेतिक फोटो

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कई दिनों बाद कोरोना मामलो में अचानक से इसी उछाल चिंता का कारण बन रही है. बता दें कि बीते दिन देश में 12,847 नए मरीज मिले हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 14 लोगों ने कोरोना से जान भी गंवाई है.

एक नज़र यहाँ भी
कुल मामले: 4,32,70,577
सक्रिय मामले: 63,063
कुल रिकवरी: 4,26,82,697
कुल मौतें: 5,24,817
कुल वैक्सीनेशन: 1,95,84,03,471

Exit mobile version