कोरोना सर्वाइवर ने बताया घर पर कैसे हराये कोरोना को, ऑक्सीज़न की कमी कैसे होगी दूर..जानिए

कोरोना वायरस अब तक कई लोगों की जिंदगियां छीन चुका है। तेजी से फैल रहे इस वायरस का मुकाबला करने के लिए हमारा जागरूक होना बहुत जरूरी है। उससे भी जरूरी है पॉजिटिव रहना। संक्रमित होने वाले लोगों में ऐसे लोगों की संख्या ज्यादा है जिन्होंने घर पर रहकर ही कोरोना को हराया है। यहां एक ऐसे ही सर्वाइवर की कहानी है।

कोविड में दिखे ये लक्षण

alwaysstartswith इंस्टाग्राम पेज पर एक कोविड सर्वाइवर की स्टोरी है शेयर की गई है। इसे किसी कोविड सर्वाइवर ग्रुप से लिया गया है और पोस्ट जनवरी 2021 का है। इसमें बताया गया है, घर पर कोरोना से कैसे लड़ें, लिखा है… कोई इस पर बात नहीं करता कि कोविड से घर पर कैसे लड़ा जाए। मुझे नवंबर में कोविड हुआ था। मैं हॉस्पिटल गई।

103 बुखार था, दिल की धड़कन तेज थी और कोविड के कॉमन लक्षण थे। जब मैं वहां थी, मेरा तेज बुखार, डिहाइड्रेशन और न्यूमोनिया का इलाज किया गया। डॉक्टर ने मुझे Azithromycin 250mg और Dexamethasos 6mg के साथ घर कोविड से लड़ने के लिए भेज दिया।

पीठ के बल लेटने से किया मना

नर्स ने कहा, हमेशा पेट के बल सोना। अगर किसी वजह से हेल्थ की वजह से नहीं सो पाती हो तो करवट लेकर लेटो। कुछ भी हो जाए पीठ के बल मत लेटना क्योंकि इससे फेफड़ों को दिक्कत होती है। ऐसा करने से फ्लूड जमा होगा।

पेट के बल लेटने पर 2-2 घंटे का अलार्म लगाओ और बिस्तर से उठकर 15-30 मिनट टहलो, कितनी भी थकान लगे। अपने हाथ घुमाती रहो इससे फेफड़े खुलेंगे। नाक से सांस लेकर मुंह से छोड़ो। इससे फेफड़ों से न्यूमोनिया या कोई और फ्लूड जमा नहीं होगा।

ठंडे को ना और लें विटामिन्स

कुछ भी ठंडा मत पिओ- ड्रिंक कमरे के तापमान पर हो या फिर गरम करके। नींबू पानी में थोड़ा शहद मिलाकर पियो। पेपरमिंट टी, एप्पल साइडर विनेगर पीने से फायदा मिलेगा। मिल्क प्रोडक्ट्स कतई ना लो। विटामिन डी3, सी, बी, जिंक और एक प्रोबायोटिक लेने से फायदा होगा।

ये भी देखें: कहीं मास्क के इस्तेमाल में आप तो नहीं कर रहे ये बड़ी गलती? बढ़ सकता है कोरोना का खतरा

डॉक्टर की सलाह पर लें दवाएं

बुखार के लिए Tylenol। Mucinex या Mucinex DM ड्रेनेज के लिए ये खांसी में भी फायदा करती है। पैरों में दर्द हो तो Pepcid। ब्लड क्लॉट ना हो इसके लिए 1 एस्पिरिन। ब्लूबेरी, स्ट्रबेरी, केले, शहद, चाय और 1 या दो चम्मच पीनट-बटर की स्मूदी।

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles