ताजा हलचल

नोएडा-गाजियाबाद के स्कूलों में तेजी से फैल रहा कोरोना, पिछले तीन दिन में 32 बच्चे व शिक्षक हुए संक्रमित

0
सांकेतिक फोटो

देशभर में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. दिल्ली-एनसीआर के स्कूल में पिछले तीन दिन में कोरोना से 32 छात्र और शिक्षक संक्रमित पाये गये हैं. जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है. मंगलवार को खेतान के बाद डीपीएस समेत पांच स्कूलों में 8 बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए गए. इसके अलावा पूरे गौतमबुद्धनगर में 20 संक्रमित मिले हैं. इनमें से आठ मरीजों की आयु 18 वर्ष से कम है.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार संक्रमित पाए गए सभी बच्चों की स्थिति सामान्य है. किसी में फिलहाल गंभीर लक्षण सामने नहीं आए हैं. सभी का इलाज किया जा रहा है.

कई सोशल मीडिया पोस्ट में यह दावा किया गया कि नए मिले संक्रमित डीपीएस, सेक्टर-22 समरविल, सेक्टर-119 द मिलेनियम स्कूल व सेक्टर-135 श्रीराम मिलेनियम स्कूल, सेक्टर-132 जेबीएम स्कूल से हैं. श्रीराम मिलेनियम व जेबीएम ने किसी मामले से इनकार किया है. वहीं, द मिलेनियम के एडमिन विशुद्ध मिश्रा ने बताया कि उनके यहां किसी बच्चे के संक्रमित होने की कोई घटना अभी तक स्कूल प्रबंधन के संज्ञान में नहीं है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version