किसान आंदोलन में पहुंचा कोरोना, प्रदर्शन में शामिल 25 साल की महिला का हुआ निधन

दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर बीते कई महीनों से किसानों के आंदोलन में शामिल रही 25 वर्षीय महिला का कोरोना से निधन हो गया है। वह पिछले कई महीनों से सैकड़ों किसानों के साथ आंदोलन का हिस्सा थी। महिला के निधन के बाद किसानों के बीच हड़कंप मच गया है।

हरियाणा सरकार के मुताबिक कोरोना से मरने वाली महिला की पहचान पश्चिम बंगाल की मोमिता के तौर पर हुई है। मोमिता उन किसानों के साथ थी, जिन्होंने पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों में बीजेपी के खिलाफ प्रचार किया था। वह बीत कई महीनों से हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रही थी। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक 26 अप्रैल से मोमिता में कोरोना के लक्षण नजर आने लगे थे। हरियाणा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘मोमिता नाम की महिला को 26 अप्रैल को बुखार आया था। इसके बाद उसे बहादुरगढ़ के अस्पताल में एडमिट कराया गया था। लेकिन उसे बेड नहीं मिल पाया था।

‘ इसके बाद मोमिता को रोहतक के पीजीआईएमएस ले जा गया था, लेकिन वहां भी जगह नहीं मिल पाई। इसके बाद उसे बहादुरगढ़ के ही शिवम हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, लेकिन तब तक वह कोरोना संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित हो गई थी और गुरुवार सुबह उसका निधन हो गया। 

मुख्य समाचार

आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

विज्ञापन

Topics

More

    आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

    देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

    Related Articles