देशभर में कोरोना के साथ साथ कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी बीच यह खबर सामने आई है कि महाराष्ट्र की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा एकनाथ गायकवाड़ कोरोना से संक्रमित है. शिक्षा मंत्री ने आज ट्वीट करके बताया कि ‘मुझे आज पता चला कि कल शाम पहली बार लक्षण महसूस होने के बाद मैंने COVID-19 के लिए पॉजिटिव टेस्ट किया. हालांकि मेरे लक्षण अपेक्षाकृत हल्के हैं. मैं ठीक हूं और खुद को आइसोलेट कर लिया है. इस दौरान जो लोग पिछले कुछ दिनों में मुझसे मिले हैं, उनसे सावधानी बरतने का अनुरोध करें.
I learned today that I tested positive for COVID-19 after first feeling symptoms yesterday evening. My symptoms are relatively mild. I'm fine and have isolated myself. Request those who met me the past few days to take precautions.
— Prof. Varsha Eknath Gaikwad (@VarshaEGaikwad) December 28, 2021
बता दें कि बीते दिन महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 26 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इसके बाद प्रदेश में कुल मामले 167 पहुंच गए हैं.