ताजा हलचल

Corona: महाराष्ट्र शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ हुई कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

देशभर में कोरोना के साथ साथ कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी बीच यह खबर सामने आई है कि महाराष्ट्र की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा एकनाथ गायकवाड़ कोरोना से संक्रमित है. शिक्षा मंत्री ने आज ट्वीट करके बताया कि ‘मुझे आज पता चला कि कल शाम पहली बार लक्षण महसूस होने के बाद मैंने COVID-19 के लिए पॉजिटिव टेस्ट किया. हालांकि मेरे लक्षण अपेक्षाकृत हल्के हैं. मैं ठीक हूं और खुद को आइसोलेट कर लिया है. इस दौरान जो लोग पिछले कुछ दिनों में मुझसे मिले हैं, उनसे सावधानी बरतने का अनुरोध करें.

बता दें कि बीते दिन महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 26 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इसके बाद प्रदेश में कुल मामले 167 पहुंच गए हैं.

Exit mobile version